कांग्रेस ने मोदी से राज्य की जनता की ओर से पूछे 21 सवाल

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

पत्रकार वार्ता 30.10.2025

कांग्रेस ने मोदी से राज्य की जनता की ओर से पूछे 21 सवाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के पूर्व, कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता की ओर उनसे सवाल पूछ रही है। हमें उम्मीद है लोकतंत्र में सवाल पूछने से जनता के, विपक्ष के अधिकारों का सम्मान होगा और मोदी जी ओर से इन सवालों का जवाब आएगा।

1. मोदी जी, 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मोदी की गारंटी के नाम से राज्य की जनता से लोक लुभावने वादे किए थे। भाजपा की सरकार बने दो साल पूरे होने वाले है, मोदी की गारंटी दम तोड़ चुकी है, इस पर आप राज्योत्सव से ग्राउंड से कुछ कहना चाहेंगे?

2. मोदी की गारंटी में भाजपा ने पांच साल में 1 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। इस हिसाब से एक साल में बीस हजार युवाओं को नौकरी मिलना था। दो साल में 40 हजार युवाओं को नौकरी मिलना था, आपकी सरकार ने दो साल में दो हजार नौकरी भी नहीं दी, इस पर आप कुछ कहना चाहेंगे?

3. मोदी की गारंटी में भाजपा ने 2.5 लाख विभिन्न अनियमित कर्मचारी जिसमें संविदा आंगनबाड़ी, मितानिन एनआरएचएम सभी थे, उनको 100 दिन में नियमित करने का वादा किया था लेकिन दो साल में किसी भी वर्ग के कर्मचारी नियमित नहीं हुए, इस पर आप कुछ कहना चाहेंगे?

4. मोदी की गारंटी में राज्य की हर विवाहित महिला को एक हजार महीना महतारी वंदन देने का वादा था, राज्य में 1.25 करोड़ विवाहित महिलाएं है, इनमें से आधे से भी कम को महतारी वंदन में पैसे मिल रहे क्या इस पर आप कुछ कहेंगे?
मोदी जी बिहार की महिलाओं को 10 हजार, छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 1 हजार देने में भी कोताही ऐसा क्यों ? 500 में घरेलू सिलेंडर देने के वादे पर भी धोखा दे दिये।

5. मोदी जी, भरी चुनावी सभा में आपने डबल इंजन की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने का वादा किया था, यहां पर तो भाजपा की सरकार बनने के बाद हत्या, लूट, बलात्कार, गोलीबारी, चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गई, आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा, कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है, कलेक्टर एसपी कार्यालय जला दिए गए इस पर आप कुछ कहना चाहेंगे?

6. मोदी जी, राज्य में बांगलादेश के नागरिक घुसपैठ करके आए है, राज्य में पाकिस्तान से ड्रग्स आ रहा है, ऐसा दावा राज्य सरकार का है। केंद्र में 11 साल से अधिक समय से आपकी सरकार है, देश के हृदय स्थल छत्तीसगढ़ में घुसपैठिए और पाकिस्तान से ड्रग्स आना क्या आपकी केंद्र सरकार की विफलता नहीं है?

7. मोदी जी, आपने चुनाव में कहा था डबल इंजन की सरकार बनाओ, राज्य का फायदा होगा। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद भी राज्य के द्वारा खरीदे जाने वाले पूरे धान से बने चावल को केंद्र सरकार सेंट्रल पुल में लेने से मना क्यों करती है?

8. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद नये प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हुये है राज्य सरकार झूठे दावे करती है, आप ही बता दे 2023 के बाद कितने आवास केंद्र ने स्वीकृत किया है?

9. डबल इंजन की सरकार राज्य के किसानों को यूरिया, डीएपी तक नहीं उपलब्ध करवा पाई। आप बताए ऐसी डबल इंजन की सरकार का राज्य को क्या फायदा हुआ?

10. मोदी जी, आपको पता है, आपकी राज्य सरकार ने एक भी नया स्कूल नहीं खोला लेकिन 10463 स्कूल बंद करने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। इस पर आप कुछ कहेंगे?

11. मोदी जी, आपने भरे मंच से शराब और महादेव ऐप पर बड़ी-बड़ी बात कि थी राज्य में आज नकली होलोग्राम लगा के दूसरे राज्यों से अवैध शराब लाकर बेची जा रही। महादेव ऐप अभी भी चल रहा, उसके खिलाफ आपकी डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं कर रही, महादेव ऐप के सरगनाओं को दुबई से नहीं ला पाए, इस पर आप कुछ कहेंगे। मोदी जी आप बताएंगे सट्टा और शराब की काली कमाई का पैसा कहां जा रहा?

12. मोदी जी, डबल इंजन की सरकार बनने के बाद राज्य के जंगल हसदेव से लेकर तमनार तक आपके मित्र के लिए पेड़ काटे जा रहे इस पर आप कुछ कहेंगे?

13. मोदी जी, छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार आने के बाद बिजली के दाम तीन गुना से चार गुना बढ़ गए इस पर आप कुछ कहेंगे?

14. मोदी जी, बस्तर में बाढ़ आई थी, सब कुछ तबाह हो गया, क्या आपको जानकारी नहीं दी गई थी? वहां के लोगों के व्यवस्थापन के लिए केंद्र सरकार ने कोई विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया,?

15. मोदी जी, रेलवे छत्तीसगढ़ की यात्री ट्रेनों को ही क्यों रद्द करता है? आपको बताया नहीं गया होगा आपकी सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 64,000 फेरा यात्री ट्रेनों को रद्द किए गए। छत्तीसगढ़ के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों?

16. मोदी जी बस्तर का नगरनार इस्पात संयंत्र अभी भी विनिवेशीकरण के लिए दीपम की साइट पर दिखता है ऐसा क्यों?

17. मोदी जी एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर क्यों नहीं आ रहा?

18. मोदी जी, क्या आप इस बात की गारंटी देंगे कि बस्तर किसी उद्योगपति का जागीर नहीं बनेगा, उसके जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा पर कब्जा नहीं किया जाएगा?

19. मोदी जी, आपके दौरे पर राज्य सरकार ने करोड़ों रु. फूंक दिया, लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल रायपुर मेडिकल कॉलेज के प्रसूति वार्ड में सरकार बेड नहीं उपलब्ध करवा पा रही, एक बेड पर दो प्रसूता महिलाएं नवजात के साथ सोने को मजबूर है।

20. आपके दौरे पर संसाधन जुटाने पर करोड़ों फूंकने वाली आपकी राज्य सरकार अस्पतालों में दवा और इलाज उपलब्ध नहीं करवा पा रही, इस पर आप कुछ कहेंगे?

21. मोदी जी, आप वाला 15 लाख रू. हर साल, 2 करोड़ रोजगार कब मिलेगा?

मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री है, हमने जो सवाल छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से आपसे पूछा है, यह कोई नए विषय नहीं है, आप और आपकी पार्टी इन विषयों से अंजान नहीं है। आशा है बिना राजनैतिक विद्वेष के आप छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से पूछे गए इन सवालों का जवाब जरूर देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *