जगदलपुर: कलेक्टर श्री हरिस एस ने पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिले में अब तक 1421 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 516 ने वेंडर का चयन किया है और 83 सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं। कलेक्टर ने बैंकों को लोन प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। योजना का उद्देश्य घरों में सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाकर बिजली बचाना और पर्यावरण संरक्षित करना है।